उत्तराखण्ड
दो सूत्रीय मांगों को सरकार ने नहीं माना तो 2022 के चुनाव मे भुगतना पड़ेगा प्रतिकूल परिणाम।उपनल कर्मचारी समिति का 49 दिनों से लगातार धरना जारी।
RS gill
Reporter
दो सूत्रीय मांगों को सरकार ने नहीं माना तो 2022 के चुनाव मे भुगतना पड़ेगा प्रतिकूल परिणाम।उपनल कर्मचारी समिति का 49 दिनों से लगातार धरना जारी।
हल्द्वानी, तिकोनिया रोड वुद्ध पार्क मे डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज एवं राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्ति न देने से दो सूत्रीय मांगों को लेकर 49 दिनों सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है।
समिति ने कहा कि उनकी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अगर सरकार को सकारात्मक अतिशीघ्र निर्णय लेना चाहिए।
प्रशिक्षित बेरोजगार कर्मचारियों को सरकार उनको नौकरी देकर जीवन निर्वाह करने का साधन उपलब्ध कराना चाहिए। समिति ने यह भी कहा अगर दो सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अन्यथा सरकार का बहिष्कार व आंदोलन तेज गति से चलाया जाएगा। किसी तरह की घटना होने पर सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी उपनल कर्मचारी समिति के पी.एस बोरा,मोहन रावत, धर्मेन्द्र जोशी,मोनिका, दीपक पांडे,सुनील कुमार, अजय कुमार,
राकेश कुमार, महेश कुमार,मुकेश पांडे,नेत्रपाल,मुरली भट्ट,हेमा डाँगी आदि ने सारे समिति के कर्मचारियों को धरना स्थल पर संबंधित किया।व उपस्थित रहे।