Connect with us

उत्तराखण्ड

आम और खास पार्टी में भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद,,

हल्द्वानी शहर में स्वयंसेवी संगठनों शुभ मंगलम सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ,और अभिनव भारत जैसे समाजिक संगठनों केमाध्यम से सेवा कर चुके अब भाजपा के देहरादून में कार्यालय प्रभारी कौस्तुभनंद जोशी आमजन से मिलने के उद्देश्य से आज एक आम खास साथ-साथ नाम से एक कार्यक्रम में सबसे मिलते हुए समरसता के भाव से सभी आये लोगो से मिले।उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों व्यापारियों युवाओं महिलाओं को आमंत्रित किया जिससे समाज में सभी लोगों को राजनैतिक व्यापारी सोशल सोसाइटी समाज में जनता के कामों मैं सहभागिता करने वाले लोगों परिचय कर समाज में हमारी कैसे भागीदारी हो यह लगा कि वह अपनी राजनीतिक से उपर उठकर समाज समाजीक समभाव कैसे आये समाज से में ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहें यही भावनाओं से यह कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जिससे समाज में हमारी भागीदारी व परिचय हो यह कार्यक्रम आयोजित किया।

आम खास पार्टी में महिलाओं ने दिखाई बड़ी भागीदारी रही
गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी कौस्तुबानंद जोशी द्वारा आयोजित आम और खास पार्टी में भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आम और खास पार्टी में समाजिक संगठनों नैताओ ने जबरदस्त भागीदारी की ,

यह कार्यक्रम हरेले पर्व के उपलक्ष में सफल हुआ
कौस्तुभानंद जोशी ने कहा की यह केवल जन मिलन कार्यक्रम है। हमारा समाज से इससे जुडने के अवसर प्राप्त होते हैउन्होंने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं लेकिन यह आमजन खास कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। यह आम की मिठास के साथ जनता से संवाद और जनता समाजिक संगठनों से मिलने का दुःख सुख में भागीदार बनने का जनभावनाओं को समझने का कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा की हरेला पर्व पर हम चाहते हैं हमारा शहर हरा भरा रहे आज हमारे संगठन द्वारा डेढ़ सौ फल के वृक्षों को वितरित किया गया है हमारा प्रयास है यह कार्य हम लोगों के संगठन द्वारा निरंतर जारी रहेगा।
हालांकि उ इस कार्यक्रम में जिले भर से भाजपा के कई विधायक अन्य दलों के नेता व व्यापरिक संगठनों के एडवोकेट वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सहित कई कांग्रेस के नेता भी दिखाई दिए।

कार्यक्रम में बहुत से सांस्कृतिक संस्थाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए

मंच संचालन जितेन्द्र मेहता व मधुकर बनौला ने किया

आम खास पार्टी में दशहरा, चौसा और लंगड़ा आम का आनंद लेने के लिए नैनीताल विधायक सरिता आर्या, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, भुवन भट्ट, जिला महामंत्री रंजन बरगली, रत्नेश साह , अमित चौधरी,दिप्ती चुफाल, मुन्नी बिष्ट, कंचन उप्रेती, चंदन बिष्ट,वन्दना पंत, संदीप कुकसाल, कामयानी मिश्रा, विजय लक्ष्मी चौहान,
दायित्व धारी दीपक मेहरा, प्रवक्ता ध्रुव रौतेला, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट प्रकाश हरबोला, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, कार्यक्रम का संचालन कर रहे जितेंद्र मेहता, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, विजय बिष्ट, शंकर कोरंगा, विजय मनराल, दिनेश खुलवे, दीपक जोशी, दिग्विजय भट्ट,एडवोकेट विजय लक्ष्मी चौहान, दीप्ति चुफाल,शांति जीना, रेवती कांडपाल,सुमित्रा प्रसाद दर्जनों नेता और सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page