उत्तराखण्ड
मानव उत्थान सेवा समिति ने किया पौधारोपण
अजय उप्रेती लालकुआ।
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आज यहां श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में छायादार फलदार एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना की मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा सत्यबोधानंद जी के नेतृत्व में आवला बेल जामुन नाशपाती शरीफा अमरूद चीकू इत्यादि पौधों का रोपण किया गया इधर आश्रम के प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पूरे देश में 10 जुलाई से 24 जुलाई तक पौधारोपण पखवाड़ा मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने से ज्यादा जरूरी उसकी देखभाल करना जरूरी होता है उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर पौधे लगाने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि आज प्रकृति में असंतुलन कहीं ना कहीं पौधारोपण के प्रति उदासीनता बरतने का कारण है उन्होंने वृक्ष की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मूल ब्रह्मा त्वचा विष्णु शाखा रूद्र महेश्वरा पत्ते-पत्ते तु देवानाम वृक्ष देवाय नमो नमः अर्थात पौधारोपण करने एवं उसकी देखभाल करने से 33 कोटि देवताओं की पूजा करने का पुण्य प्राप्त होता है इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने भी हिस्सा लिया तथा उन्होंने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पौधारोपण अभियान की सराहना की इस अवसर पर महात्मा आलोकानंद महात्मा मानसानंद शैलेंद्र दुम्का सोनू सुयाल सियाराम गिरीश कुमार जय भगवान प्रेम गोपाल भुवन अजय उप्रेती विजय शांति विमला आदि भी मौजूद रहे