Connect with us

उत्तराखण्ड

एचपी मजदूर संघ को पहाड़ी आर्मी ने दिया समर्थन कल होगा सड़कों में प्रदर्श


एचपी मजदूर संघ को पहाड़ी आर्मी ने दिया समर्थन कल होगा सड़कों में प्रदर्श
सिडकुल रुद्रपुर में स्थापित एचपी कंप्यूटर कंपनी ने अपने ढाई सौ स्थाई और 500 अस्थाई श्रमिकों को बाहर कर प्लांट बंद करने के फिराक में है पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत आज श्रम विभाग हल्द्वानी एचपी मजदूर संघ के 76वे दिन चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे उन्होंने कहा श्रम कानूनों में हुए काले बदलाव का असर अब धीरे-धीरे दिखने लग गया है जिसकी परिणति है कि आज बगैर राज्य सरकार और श्रम विभाग स्थानी प्रशासन से पूछे कंपनी मालिक कंपनी बंद कर भाग रहे हैं केंद्र सरकार के काले कानूनों से श्रमिकों का शोषण हो रहा है और उनके घर चलाने मुश्किल हो रहा है श्रम कानूनों को मजदूर विरोधी बताते हुए कहां कल बुधवार को एचपी मजदूर संघ के साथ श्रमिकों के अधिकारों के लिए हल्द्वानी के सड़कों में प्रदर्शन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर क्यों प्रदर्शन प्रदेश व्यापी भी होगा उन्होंने सरकार से कानूनों में उचित बदलाव करने की मांग की है जिससे सिडकुल में कार्यरत श्रमिक भाइयों का अधिकारों का हनन रुक पाए
उन्होंने कहा केंद्र सरकार के श्रम कानून में कई प्रावधान श्रमिक विरोधी हैं। पहले सौ श्रमिकों के होने के बाद किसी कंपनी को उनकी छंटनी करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 300 तक कर दी गई है। इसका असर ये हुआ है कि लगभग सत्तर फीसदी कंपनियां अब इस दायरे से बाहर हो गई है जिसके चलते अब वे श्रमिकों के साथ मनमानी हो रही है
उन्होंने कहा कि नए श्रम कानूनों में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य, सुविधाएं कम कर दी गई हैं। इसका यह असर होगा कि कोई दुर्घटना होने पर श्रमिकों के परिवार की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एचपी कंपनी की लड़ाई नहीं है देश के हर श्रमिक की लड़ाई है हम सब मिलकर लंबी लड़ाई लड़ेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे कि कानून के इन विवादित प्रावधानों को वापस लिया जाना चाहिए उन्होंने कहा एक तरफ देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ सरकार के काले कानून रोजगार कर रहे युवाओं को बेरोजगार कर रहे हैं जय साहनी है इसके खिलाफ पूरे युवाओं की आवाज को मुखर किया जाएगाइस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, रमेश पलडिया
विनीत कपिल अध्यक्ष एचपी मजदूर संघ, गंगा सिंह, धीरेंद्र मेहरा, विनोद सुयाल, कमल उपाध्याय, मनोज पंतोला , निर्मल पंत, प्रताप सिंह, नरेंद्र सनवाल, नीरज कुमार, शिव शंकर भैरव भट्ट सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page