उत्तराखण्ड
किस तरह एन जी टी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है टी पी नगर में,,
किस तरह एन जी टी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ये नजारा टी पी नगर का हैं जहा पर टी पी नगर के कार्यालय के बगल मे नगर निगम की गाड़ियों की पार्किंग है जहां पर नगर निगम की गाड़ियां खड़ी हुई है तथा टी पी नगर का कूड़ा उठा कर इसी ग्राउंड में डंप किया जा रहा है, और उस कूड़े में आग लगाई जा रही हैं जोकि एन जी टी एवम , उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवेलना हैं जैसे गौलापार टीचिंग ग्राउंड का हल हुआ हैं जिससे ऊंचे ऊंचे पहाड़ बन सकते हैं जो एक दिन अन्य लोगों के लिए स्थानीय लोगों के लिए नासूर बन सकता है कुल मिलाकर जहा नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था संभाले हुए हैं, जब की टी पी नगर में तमाम तरह के संगठन है पर ये उनकी नज़र से परे है सिर्फ राजनिति से ही संबंध रखते हैं उनको इन जैसे कार्यों से कोई लेना देना नहीं है।इस बाबत जब नगर निगम आयुक्त को फोन किया तो उन्होंने फोन नही उठाया कुल मिलाकर एन जी टी के नियमो की सारे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है,