Connect with us

उत्तराखण्ड

मनुष्य ईश्वर को कैसे प्राप्त करे कैसे इन बुराईयों से अपने को अपने परिवार को समाज को कैसे दूर रखे,श्री मनोज मिश्रा

कमल राजपाल

हल्द्वानी ,,ओम ब्रह्म सत्यम सर्वाधार संगत समतावाद रामपुर रोड हल्द्वानी का दो दिवसीय विशाल सत्संग सम्मेलन का आज दूसरा दिन प्रातःकाल 7/30से 8/30वाणी का पाठ हुआ सुबह 10/30बजे से दोपहर एक बजे तक विशाल सत्संग हुआ 1बजे से विशाल गुरू लंगर का आयोजन हुआ जो शाम पांच बजे सम्पन्न हुआ आज के भौतिकवाद आपाधापी विलासिता भर जीवन मे मनुष्य ईश्वर को कैसे प्राप्त करे कैसे इन बुराईयों से अपने को अपने परिवार को समाज को कैसे दूर रखे इस विषय पर पर देहली सेआयेचन्द्र प्रकाश ने प्रकाशडाला[2]गुरू की महिमाऔर ईश्वर प्राप्ति =इस विषय पर बरेली से आये श्री मनोज मिश्रा जी ने प्रकाश डाला की गुरू के बताए पाच उसूलो पर चलकर मनुष्य ईश्वर प्राप्ति के साथ साथ अन्धविश्वास से दूर रहकर जीवन को सार्थक बना सकता है [1] सादगीपूर्ण जीवन[ 2] सत्य [3]सतसिमन [4]सत्संग [5] सेवा इन पांच नियमो का पालन करके मनुष्य सभी बुराई से बच सकता है कार्य-क्रम मे हजारो श्रदालूओ ने गुरू लंगर का प्रसाद ग्रहण किया आरती मंगलाचरण हुआ आयोजित क्रायकरम मे सेवादार मंडल मे देवानंद सिन्धी अशोक सडाना प्रदीप कक्कड विकास सचदेवा इन्द्र मोहन अरोडा संजय राजपाल आदि शामिल हुआ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page