उत्तराखण्ड
एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स इन जॉब सीकिंग लर्नर्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और सिका के द्वारा दिनांक 06 जून 2023 को “एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स इन जॉब सीकिंग लर्नर्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को इंटरव्यू से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देना था | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टेन पी. के. सिंह रहे जो की भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और देश के जाने माने मेंटर और मोटिवेशनल स्पीकर भी है उन्होंने बताया की हम साकारात्मक रहकर जीवन की हर छोटी और बड़ी घटना से ढेरो खुशियाँ ढूढ़ सकते है | आगे उन्होंने बताया की इंटरव्यू में किस प्रकार से आपकी ड्रेसिंग सेंस, बैठने का तरीका और कम्युनिकेशन स्किल आपके इंटरव्यू को पूरी तरह बना या बिगाड़ सकते है | कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्रोफेसर गिरिजा पाण्डे, कार्यवाहक कुलपति ने की उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया की आगे भी सिका अन्य विभागों के साथ मिलकर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कराता रहेगा | डायरेक्टर ऐकडेमिक प्रोफेसर पी. डी. पंत ने अतिथियों का स्वागत किया | प्लेसमेंट नोडल ऑफिसर डॉ अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा रक्खी और बताया की क्यूँ किसी इंटरव्यू में जाने से पहले इससे जुडी बारीकियों को जानना और समझना बेहद जरूरी है आगे उन्होंने बताया की सेल आगे भी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराता रहेगा जिसमे देश के बड़े विद्वानों को बुलाया जाएगा | अंत में कुलसचिव प्रोफेसर रश्मि पंत ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया की अगली बार से इस तरह के कार्यक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र, रिसर्च स्कॉलर्स और लगभग सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे |