उत्तराखण्ड
मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर मैंने ली भाजपा की सदस्यता: निर्मल जीत सिंह
हल्द्वानी। बसपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले निर्मल जीत सिंह आनन्द ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा व उनके कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि पूर्व में जो निर्णय नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए लिए है, लोकतंत्र के इतिहास में ऐसे निर्णय किसी ने नहीं लिये। उन्होंने कहा कि मोदी सच्चे राष्ट्र भक्त है, और हर भारतवासी को अपने राष्ट्र के प्रति यही जज्बा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए, 14 नवंबर ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित किया था। जिसका पूरे सिख समाज ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने य़ह संदेश साझा किया था कि “आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से 14 नवंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबज़ादों की बहादुरी और न्याय की उनकी तलाश के प्रति उचित श्रद्धांजलि होगी” उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने जब य़ह घोषणा की थी तब सिख समुदाय का उनके प्रति और सम्मान बढ़ गया था। उन्होंने यहाँ तक कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा में शामिल होने के लिए मुझे गुरुओं ने आशीर्वाद रूपी आदेश दिया और में आपके सामने भाजपा के सिपाही के रूप मे खड़ा हो गया हूं। उन्होंने कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अल्पसंख्यक समुदाय का सच्चा सम्मान ही नहीं करती बल्कि उन्हें साथ लेकर भी चलती है। इस दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रोतेला, निवर्तमान पार्षद नरेंद्र जीत सिंह रोड़ू के साथ सिख समुदाय के दर्जनों लोगों ने निर्मल जीत सिंह आंनद को बधाई देते हुए कहा कि वह एक कर्मठ नेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी है। सभी लोगों ने निर्मल से उम्मीद जतायी कि वह पूर्व की भांति जनहित में सहभागिता करते रहेंगे।