उत्तराखण्ड
महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में राजभवन में अधिकारियों की बैठक में विस्तृत जानकारी प्राप्त की
उत्तराखण्ड
देहरादून में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। इसी के दृष्टिगत 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में आज राजभवन में अधिकारियों की बैठक में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता, समर्पण और टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह राज्य की संस्कृति और उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच भी बनेगा। राज्य की जनता की सक्रिय भागीदारी और सहयोग इस आयोजन को और अधिक सफल व भव्य बनाएगी।