उत्तराखण्ड
एम.बी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के हिन्दी विभाग में हिन्दी दिवस मनाया गया।
एम.बी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के हिन्दी विभाग में हिन्दी दिवस मनाया गया।प्राचार्य डॉ. एन. एस.बनकोटी ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रीय एकीकरण की भाषा है।विभागाध्यक्ष डॉ.प्रभा पंत ने कहा कि हिन्दी सबकी भाषा है। डॉ.अमिता प्रकाश ने कहा कि हिन्दी के साथ अन्य भाषओं का अध्ययन भी किया जाना चाहिए। हिन्दी का किसी भाषा से वैमनस्य नहीं है। गोष्ठी को डॉ.दीपा गोबारी, डॉ.चंद्रा खत्री, डॉ.आशा हर्बोला, डॉ.अनिता जोशी, डॉ.जयश्री भंडारी,शोध छात्र प्रभात मिश्र,मुकेश कुमार, मुकेश पंत ,मीना,पूजा भट्ट आदि ने संबोधित किया।