उत्तराखण्ड
नुक्कड़ सभाओ के साथ पहाड़ी आर्मी ने किया गैरसेंण की उठाई मांग ,हरीश रावत
नवीन मंडी हल्द्वानी मैं चला पहाड़ी आर्मी का जनमत संग्रह जन जागरूकता अभियान पहाड़ के लोगों को जगाने के मकसद से और गैरसैण राजधानी बनाने के अभियान को लेकर पहाड़ी आर्मी में आज हल्द्वानी के देवलचौर ,नवीन मंडी क्षेत्र और बरेली रोड में जन जागरूकता अभियान जनमत संग्रह नुक्कड़ सभाएं की इस दौरान पहाड़ के लोगों ने इस अभियान की सराहना की और पहाड़ी आर्मी से जुड़ने के लिए आगे आए कहा हम आपके इस संघर्ष के साथ है संयोजक हरीश रावत ने कहा जिस तरीके से जनता का सहयोग हमारे इस अभियान को मिल रहा है उससे यह सिद्ध हो रहा है कि पहाड़ के लोगों के साथ अन्याय हुआ है और अब हम सहन नहीं करेंगे उन्होंने पहाड़ के लोगों को एकजुट होने की अपील की.
पहाड़ी आर्मी इस एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण अभियान में आंदोलनकारियों ने कहा उत्तराखंड शहीदों का अपमान हुआ है प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने बारी-बारी से आकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी मगर उत्तराखंड के मूल भावनाओं को भूल गए पहाड़ी आर्मी के सदस्यों ने सामूहिक प्रण लिया जब तक गैरसैण राजधानी नहीं बनेगी और उत्तराखंडी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हमारा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा उसके लिए हम सब हर हद तक गुजरने को तैयार है उसके बाद आंदोलनकारी प्रवीण कुमार काशी ने कहा उत्तराखंड का युवा बेरोजगार पहाड़ में रोजगार के संसाधन ना होने के कारण उनको मैदानी क्षेत्र में आके दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है और रोजगार के दौरान पहाड़ियों को ढेर नजर से देखा जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहे हैं जो अब हम सहन नहीं करेंगे इसके लिए जनता को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा है इस दौरान महेश बिष्ट धीरेंद्र कुमार सोहन सिंह मेहरा पूरन सिंह रौतेला दिग्विजय उपाध्याय अमित जोशी विकास धामी विवेक मनवाल नवीन सिंह कमलेश खंडूरी आदि लोगों ने समर्थन समर्थन दिया और आंदोलन के साथ रहे शाम 7:00 बजे तक लगातार जारी रहा