उत्तराखण्ड
हेलन केलर की जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाई गई .
हलद्वानी ,,सक्षम भारत. की जिला इकाई नैनीताल द्वारा बद्री पूरा स्थित सक्षम कार्यालय में हेलन केलर की जन्मशताब्दी धूमधाम से मनाई गई . जिसमें प्रांत पदाधिकारियों. का सानिध्य रहा इस अवसर पर सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र कपिल जी द्वारा हेलन केलर के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हेलन अंध बाधित , श्रवण बाधित होने के बावजूद वह लेखक,, व्याख्याता,, राजनैतिक कार्यकर्ता रही ,,. वह शारीरिक रूप से बाधित ब्यक्तियौ तथा महिला. अधिकार के लिए संघर्षशील रही. प्रांत उपाध्यक्ष श्री प्रथवीं पालसिंह रावतजी ने बताया कि श्रीमती हेलन केलर सारे समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप थी तथा बाधित जनों के लिए संदेश दियाकि सदा आशावादि तथा आदर्शवादी होनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण कुमार जी जिला अध्यक्ष ने की. इस शुभ अवसर पर श्रीमती लता पंथ जोशी जी जिला सचिव के साथ सभी दायित्व धारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सक्षम गीत का सुन्दर वाचन कीया. इस अवसर पर सक्षम परिवार के अरुणकुमार,, डी के बलूटीया जी, प्रथवी पाल सिंह रावतजी, सुरेश चन्द्र कपिल विष्णु सिंह रावत , पंतोला , श्रीमती नीरा तिवारी , श्रीमती जय भंडारी श्रीमती जया जोशी, श्रीमती लता पंथ जोशी, गिरीश त्रिपाठी इंद्र सिंह नेगीजी, सहित अनेक दायित्व धारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे . कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र /संगठन मंत्र से किया गया. सादर. लता पंथ जोशी. सक्षम जिला सचिव आदि मौजूद थे,,