उत्तराखण्ड
हल्द्वानी राउंड टेबल 348के निशुल नेत्र जांच शिवर का किया आयोजन ,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी राउंड टेबल 348के निशुल नेत्र जांच शिवर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में किया गया जिसमे 300 की जांच स्कूली बच्चों एवं एवं अन्य लोगों के जांचे की गई जांच के उपरांत एक महीने बाद चश्मा वितरण किए जिसमे महिंद्रा ऑप्टिक्स की टीम के द्वारा जांच की गई जिसमें चेयरमैन कृष्ण गोयल कार्यकम संयोजक सन्नी आनंद एवं अर्पित अग्रवाल, पार्षद प्रीति आर्या, टैब्रेस शोभित अग्रवाल सौरभ शाह यश जैन अतिव अग्रवाल पंकज अरोड़ा ,हेमंत शाहू आदि उपस्थित थे ,जिसमे सन्नी आनंद ने बताया कि नेत्र जांच शिवर का आयोजन गरीब परिवार के लोग लाभ देना है अंडर राउंड टेबल के सदस्यों द्वारा समय समय पर इस तरह के शिवर का आयोजन किया जाता है एवं अन्य कार्य भी इस संस्था के द्वारा किए जाते हैं

