उत्तराखण्ड
हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति ने बुजुर्गों की याद में किया पौधारोपण
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन ।
बुजुर्गों की याद में पंजाबी समाज ने किया पौधारोपण ।
पंजाब की पांच नदियां सतलज, ब्यास, रावि, चेनाब और झेलम के नाम से रखा गया पौधों का नाम ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया गया है, उसी क्रम में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति ने अपने बुजुर्गों की याद में पांच नदियां जिससे पंजाब का नाम रखा गया है, उन नदियों के नाम से संस्था द्वारा पांच पौधे शकुंतलम बैंक्विट हॉल रामपुर रोड में रोपे गए हैं । सतलज, व्यास, रावि, चेनाब और झेलम पौधों का नाम रखा गया है । संस्था के पदाधिकारियों ने पौधों को सकुशल बड़ा करने का निर्णय लिया है । कार्यक्रम संयोजक संजीव आनन्द ने बताया की हमारे पंजाबी बुजुर्ग जिन्होंने 1947 के भारत पाकिस्तान विभाजन का दर्द झेला है और वह विभाजन के समय भारत आए थे यहां आकर संघर्षशील जीवन व्यतीत किया है और आज समाज में एक स्तंभ बनकर खड़े हैं, उनमें से कई बुजुर्ग अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर चुके हैं, जिनकी याद में पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम में मेयर नगर निगम जोगेंद्र रौतेला, विधायक सुमित हृदेश व वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राअधिकारी मदन सिंह बिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहे । सभी अतिथियों को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया । अतिथि विधायक सुमित हृदयेश व मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने विभाजन के समय दर्द झेल कर आए बुजुर्गों का आदर किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राअधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने हरे-भरे पौधे व अन्य औषधि पौधों की भी जानकारी दी, जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे । अतिथियों ने हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी करी । अपना हल्द्वानी हरा भरा रहे इसके लिए कार्यक्रम में आए सभी लोगों को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया के कार्यक्रम में संस्था कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया । मंच पर संचालन मुकेश ढींगरा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक कश्मीरी लाल साहनी, सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, हरबंस लाल कुमार, प्रवीण बागई, जगदीश लाल सडाना, हरिमोहन अरोड़ा, उमंग वासुदेवा, अवनीश राजपाल, राजीव बग्गा, ज्ञान स्वरूप ग्रोवर, कनिष्क ढींगरा, गौतम साहनी, महेश आहूजा, राजकुमार आनंद, संदीप गांधी, महेश आहूजा हनी, अजय गुम्बर, कमल राजपाल, पंजाबी वुमन क्लब की महामंत्री सीमा साहनी व चेष्टा सडाना, रीना मनसेरा, नीतू साहनी, ममता खुल्लर, डॉली खाने, संगीता गांधी, किरण कक्कड़, अर्चना गुलाटी, आस्था गुंबर, पूजा बग्गा, आदि ने सहयोग किया ।