Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: कांग्रेस ने वार्ड 57 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना,

ललित जोशी ने किया बीजेपी पर तीखा प्रहार

हल्द्वानी। गुरुवार को तल्लीताल, हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 57 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के सानिध्य में किया। इस मौके पर करन माहरा ने आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वार्ड 57 का यह कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से पार्टी की जीत का मजबूत आधार बनेगा।

इस मौके पर करन माहरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार अंकिता हत्याकांड में न्याय दिलाने में नाकाम रही। उन्होंने भाजपा नेताओं को इस हत्याकांड से जोड़ते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस “दुगोले चेहरे” को पहचान चुकी है।

माहरा ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और खनन व शराब माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, और भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर चैन की नींद सो रही है। उन्होंने जनता से भाजपा को सबक सिखाने और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों में हल्द्वानी में भाजपा ने बेरोजगारी बढ़ाने और गरीबों का उत्पीड़न करने के सिवा कुछ नहीं किया। अब चुनाव में जनता के बीच आकर दिखावा कर रहे हैं।” उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो लाइव डिबेट में जनता के सामने आएं। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के जरिए आगामी नगर निगम चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करने और भाजपा को कड़ी चुनौती देने का संदेश दिया।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, अखिल भंडारी, गुड्डू सम्भल, हेमंत बगड़वाल, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, खजान पांडे, एबी गुणवंत लीला कंडवाल हरीश कुंजवाल उत्तम बिष्ट, पुष्पा नेगी, शारदा बजेठा, ममता बिष्ट, हर्ष शर्मा,मोहित कुमार, मुकुल कुमार, हेमचंद्र परगाई, प्रकाश चंद्र, भूपेश जोशी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page