उत्तराखण्ड
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने मनाया अखिलेश यादव का 50वाँ जन्म दिवस,,
,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का 50वाँ जन्म दिवस समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय 17- आज़ाद नगर हल्द्वानी पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।जहाँ भारी वर्षा के बावजूद भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सर्व प्रथम न्नेह-मुन्ने बच्चों द्वारा माननीय अखिलेश यादव जी के नाम का केक काटा गया । सभी लोगों ने तालियाँ बजा कर माननीय अखिलेश यादव जी को बधाइयाँ देने के साथ-साथ उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की ।तदुपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि स्व०.माननीय मुलायम सिंह यादव एवं सपा. राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जैसे नेता सदियों में एक आद ही पैदा होते हैं। श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि 2012 में सब से कम उम्र के देश के सबसे बड़े प्रदेश उ०-प्र० के मुख्य मंत्री बनकर तो इतिहास रचा ही था।लेकिन उसके बाद जो जनहित के कार्यों एवं विकास की जो गंगा बहाई थी।वह सब भी इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।वर्तमान सरकारें एवं पूर्व की सरकारें भी माननीय अखिलेश यादव जी के कार्यों के मुक़ाबले आधा कार्य भी नहीं कर पायी हैं।अखिलेश यादव जी की सरकार द्वारा जो जो सड़कों के जाल बिछाये गये। जगह-जगह ओवरब्रिज ,तमाम एक्सप्रेसवे, का निर्माण लखनऊ मेट्रो का निर्माण,तमाम स्कूली,कॉलेज,अस्पताल,व पार्कों का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा,बच्चों को लैप टॉप, टेबलेट,साइकिल ,वितरण महिला पेंशन,बेरोज़गारी भत्ता, किसानों को उनकी उपज का भरपूर समर्थन मूल्य,विधवा व विकलांग पेंशन, सरकारी अस्पतालों में मात्र १ रू की पर्ची पर हर तरह का इलाज व दवा फ़्री इनके अतिरिक्त भी जनहित के व विकास के तमाम ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।जिन की जनता आज भी तारीफ़ करती है।और मोजूदा सरकारों के कार्यों से अपने आप को ठगा सा महसूस करती है।इसी लिये अब हम सभी समाजवादीयों की यह ज़िम्मेदारी है ।कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गावँ-गावँ व घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं माननीय अखिलेश यादव जी के विचारों को पहुँचाने का काम करें। क्योंकि अब जनता भी अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की ओर ही आशा लगाये बैठी है। इस लिये अब हम सबकी भी यह ज़िम्मेदारी है।की 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटें जितवा कर माननीय अखिलेश यादव जी को देश के प्रधानमन्त्री पद के दावेदारों में मज़बूती के साथ खड़ा करें।विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी, अरशद अय्यूब,अलीम अंसारी संजय गुप्ता,इस्लाम मिकरानी,उमैर मतीन,सलीम सेफी, सैयद फ़रहत अली, नसरत् हुसैन, जावेद मिकरानी, गौरव कुमार, रेहान अहमद, शाजेब ख़ाँ,मुन्नु क़ुरैशी,शकील अंसारी, रिज़वान हुसैन,नज़ीर अहमद, मोहम्मद अनस ,मेराज हुसेन,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।