उत्तराखण्ड
एच. एन. इण्टर कालेज परिसर अवस्थित दुकानों को समस्त दुकानदारों द्वारा वन विभाग द्वारा उन्हें हटाये जाने से रोकने से संबंधित मामले में माननीय केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी व माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत से की मुलकात,,
एच. एन. इण्टर कालेज परिसर अवस्थित दुकानों को समस्त दुकानदारों द्वारा वन विभाग द्वारा उन्हें हटाये जाने से रोकने से संबंधित मामले में माननीय केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी व माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत से मुलकात की गयी थी जिस पर अजय भट्ट जी द्वारा वन विभाग के उच्चाधिकारि से वार्ता की गयी तथा दुकानदारों के हितों को संरक्षण प्रदान किये जाने की बात कहीं। माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत जी ने भी उक्त दुकानदारों को पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि उन्हें यथास्थिति बनाये जाने हेतु प्रयास किये जायेंगे तथा अजय भट्ट जी द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के माध्यम से प्रस्ताव दिये जाने हेतु सुझाव दिया गया जिस पर दुकानदारों द्वारा मेयर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व नगर आयुक्त महोदय हल्द्वानी से मुलाकात की गयी तथा मेयर जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, शीघ्र ही दुकानदारों की समस्या का समाधान किया जायेगा। उनके द्वारा कहा गया कि शासन स्तर पर वार्तालाप जारी हैं, जिससे विद्यालय व दुकानदारों का अहित न हो व मध्य का कोई रास्ता निकल सके। समस्त दुकानदारों द्वारा केन्द्रीय एवं रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट जी, माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत जी व मेयर जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान गौरव गुप्ता ,डा0 वसल वावा, गुरमीत सिंह मौजूद थे