उत्तराखण्ड
धर्म के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना परिवार शाहिद कर दिया एस पी सिटी हरबंस सिंह
हल्द्वानी एस पी सिटी हरबंस सिंह जी जो बेहद सरल स्वभाव के है आज गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा में चार साहिबजादे के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शोल व प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया उन्होंने कहा की आज मै समाज के नाते से गुरु के दर में नसमस्तक के लिए आया हूँ मेरा सौभाग्य है जो मैं साध संगत के दर्शन प्राप्त हुए हैं आज जो भी हूं गुरु साहिब जी की वजह से हूं जो शहादत हमारे गुरूओ ने दी है उसका ऋण हम कभी भी उतार नही सकते है अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज नोजवान पीढ़ी नशे की अग्रसर होती जा रही हैं हमे उन्हें रोकना है हमे आगे आना होगा जो व्यक्ति गलत काम कर रहा है तथा समाज के नोजवानो को दिशा हीन की तरफ ले जा रहा है उस पर भी हमे नजर रखनी है सिख समाज के जो बच्चे पढना चाहते है मैं उनको मार्गदर्शन देने के लिए तैयार हूं हमे अच्छा डॉक्टर भी चाहिए हमे अच्छा इंजीनियर भी चाहिए हमे अच्छा समाज सुधारक भी चाहिए हमे अच्छा प्रशासक भी चाहिए हमे अच्छा अधिकारी भी चाहिए जो समाज की कुरीतियों को दूर कर सके हमे अपनी बच्चो पर नजर रखनी चाहिए कि वह क्या कर किस संगत में है पढ़ाई की तरफ ध्यान है या नही उसके मोबाइल पर भी नजर रखनी चाहिए समय समय पर हमें बच्चे के साथ समय देना चाहिए आज बच्चे अपने परिजनों के साथ मेल जोल कम रखते हैं तथा माँ बाप भी बच्चो पर ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से बच्चे गलत रास्ते पर जाने को मजबूर होते है हमे अपने बच्चो की एक्टिविटी पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि ये उम्र होती हैं जो बच्चो को आगे ले जाती है