Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच का भव्य उत्तरायणी महोत्सव 7 से 15 जनवरी तक,,

हल्द्वानी, 6 जनवरी 2026 । पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए 7 से 15 जनवरी 2026 तक नौ दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंच घुघुतिया त्यार के अंतर्गत यह महोत्सव कुमाऊँनी संस्कृति को जीवंत करने का प्रमुख माध्यम बनेगा। कुमाऊँनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यापार मेला, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और भव्य शोभायात्रा इसकी मुख्य झलक होंगी। आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया है।दैनिक आकर्षणों से सजा रहेगा महोत्सवमहोत्सव का शुभारंभ 7 जनवरी को श्री श्री गोल्ज्यू पूजन से होगा। प्रतिदिन सायं 5 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बच्चों से लेकर युवाओं तक के लिए लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, चित्रकला, फैन्सी ड्रेस जैसी विविध प्रतियोगिताएँ रखी गई हैं। अंतिम दिन 15 जनवरी को वॉलीबॉल फाइनल, पुरस्कार वितरण और समापन होगा। मेला परिसर में पहाड़ी उत्पाद, दालें एवं पारंपरिक खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।प्रमुख प्रतियोगिताएँ एवं नियमखेलकूद: बच्चों की दौड़, खो-खो, रस्साकशी, छोलिया नृत्य आदि।सांस्कृतिक: लोकनृत्य (रिकॉर्डेड संगीत अमान्य), कवि सम्मेलन, ऐपण बनाना।नियम: कम से कम चार टीमों पर प्रतियोगिता। सभी झांकियाँ सम्मानित, पुरस्कार 15 जनवरी को। कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक।संपर्क जानकारीमेला संयोजक: 9837608320सांस्कृतिक संयोजक: 9917848948रैली संयोजक: 9411163669खेल संयोजक: 9690158648आयोजक: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर, हल्द्वानी (नैनीताल)। फोन: 05946-254825

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page