उत्तराखण्ड
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेट की,,
नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari जी से भेंट की। इस दौरान उनसे प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बाईपास मोटर मार्गों के निर्माण, प्रमुख शहरों में पार्किंग सुविधा विकसित किए जाने, रोपवे निर्माण सहित ऑली हेतु अवसंरचनात्मक सुविधाओं को बढ़ाने, सड़क मार्ग के विकास आदि विषयों पर बहुत सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।
साथ ही उत्तराखण्ड में उच्च गुणवत्तायुक्त सड़कों के निर्माण तथा विभिन्न अवसंरचनात्मक कार्यों हेतु सड़क परिवहन मंत्री जी धन्यवाद ज्ञापित किया।
UttarakhandInfrastructure
RoadConnectivity
BypassConstruction
ParkingFacilities
RopewayDevelopment
AuliInfrastructure
HighQualityRoads
TransportMinister
PMO India Ministry of Road Transport and Highways, Government of India Office of Nitin Gadkari Press Information Bureau – PIB, Government of India Press Trust of India – PTI Asian News International (ANI) Uttarakhand DIPR