उत्तराखण्ड
राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन, कर्मचारियों को किया सम्मानित ,,
देहरादून, 18 सितम्बर (संवाददाता) – उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राजभवन में ‘‘सेवा, संकल्प और समर्पण के चार वर्ष’’ शीर्षक कॉफी टेबल बुक का भव्य विमोचन किया। यह पुस्तक राज्यपाल के चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों एवं उनके प्रेरणादायक विचारों पर आधारित है। राज्यपाल ने 15 सितम्बर को अपने चार वर्ष पूर्ण किए हैं।इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया। विशेष रूप से, 23 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली को ‘‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’’ से नवाजा गया। राज्यपाल ने कहा कि उनके समर्पण और दक्षता ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अनुशासित और पारदर्शी बनाया है।कार्यक्रम में एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जो राज्यपाल के चार वर्षों के कार्यकाल पर आधारित थी। साथ ही, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव रीना जोशी, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।राज्यपाल ने सभी से जनता की समस्याओं के समाधान और राजभवन के सकारात्मक संदेश को आगे बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त की।
















