उत्तराखण्ड
गुरुजन के अश्रीवाद से अपनी मंजिल की शुरूवात की अभय ने ।
हर मां बाप का सपना होता हैं की हमारा बच्चा अच्छे विद्यालय में पड़े और एक दिन वह हमारा नाम रोशन करे , आज हम बात करते हैं शाह टाइम्स के पत्रकार दीपक भंडारी की जिनका होनहार बेटा अभय भंडारी जो गुरु तेग बहादुर स्कूल में कक्षा10 में शिक्षा ग्रहण की , , कई बार हम लोग बच्चो की हॉबी के बारे में हम अभिरुचि नही लेते है। कि बच्चे की रुचि।क्या है पर दीपक के बेटे अभय ने बिना कोच के फुटबॉल में अपनी जगह खुद बनाई उसका सिलेक्शन देहरादून स्पोर्टस कॉलेज में हुआ आज जब वह अपने गुरुजन का आश्रीवाद लेने के लिए गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा तो वहां के प्रधाचार्य विजय जोशी एवम अध्यापिका हरजीत कौर ने अभय की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हम भी गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे विधालय का बच्चा का स्टेट लेवल में सिलेक्शन हुआ है। कई बार हम क्लास में जब हम बच्चो को पढ़ाते है तो एक ही चीज हमारे दिमाग में रहती हैं कि हमारे द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो कक्षा में कई ऐसे बच्चे होते हैं जिनके बारे हमे भी पता नहीं लग पता है पर जब बच्चा अपनी मेहनत से अपनी मंजिल हासिल कर ले तो मां बाप के साथ हमारी भी मेहनत सफल हो गई है ,