Connect with us

उत्तराखण्ड

गांधी पार्क से भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर जनता को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया

RS gill
Reporter
रूद्रपुर – मतदाता जागरूकता हेतु जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू उतरी सड़कों पर।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने गुरूवार की सांय प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली बच्चों के साथ गांधी पार्क से भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर जनता को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अर्हता पूरी कर रहे सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में पंजीकृत होने तथा यह सुनहरा अवसर न गंवाने की अपील की।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 की अर्हता की तिथि के आधार पर 30 नवम्बर तक सभी बूथों पर छूटे हुए नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें अब पांच दिन शेष रह गये हैं। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों ने मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं कराया है वे अपना नाम ऑनलाईन या ऑफ लाइन माध्यम से फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकृत मतदाता वोटर कार्ड में किसी भी तरह का संशोधन परिवर्तन के लिए भी फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य मजबूत लोकतन्त्र-रोशन उत्तराखण्ड कार्यक्रम की थीम पर किया जा रहा है।

मशाल जुलूस मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकरी ललित नारायण मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पन्त, कैम्पस एम्बेस्डर रेणु मिश्रा, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.मनोज पाण्डे, उप प्रधानाचार्य सुपर इण्टर कॉलेज नन्दराम गंगवार सहित अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झां इण्टर कॉलेज, सुपर इण्टर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, जनता इण्टर कॉलेज आदि के विद्यार्थी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page