उत्तराखण्ड
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है,,
पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में दूसरे दिन 17 सितम्बर को ‘‘स्वच्छ संवाद‘‘ दिवस के अन्तर्गत हल़्द्वानी रेलवे स्टेशन पर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘गो क्लीन गो ग्रीन‘‘ लेट्स मेकइट हैप्पन अमर उजाला फाउण्डेशन और ईको एक्स फाउण्डेशन की साझा पहल से स्कूली बच्चों एवं फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर मंडल के बरेली सिटी, कासगंज, फतेहगढ़, कासगंज, हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं आदि छोटे-बडे़ अधिकांश रेलवे स्टेशनों के परिसर में गैर सरकारी संगठनो, स्काउट गाइड के बच्चों एवं रेल कर्मियों के श्रमदान द्वारा साफ-सफाई की गयी तथा सभी संस्थानों में कूड़ा-कचरा विरोधी नोटिस, सी.सी.टी.वी. द्वारा स्वच्छता की निगरानी कर, जागरुकता पोस्टर और स्वच्छता संबंधित नारे द्वारा एवं पैम्पलेट के माध्यम से स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गयी और कागज रहित यात्रा के अधिक उपयोग के लिए जागरुकता पैदा की गई ।रोहित गुप्ता ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,,