उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड जाग्रति एवम कल्याण संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया
आज उत्तराखण्ड जाग्रति एवम कल्याण संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमे ह्रदय हड्डी एवम न्यूरो स्त्री रोग विशेषण द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे फोटिस हॉस्पिटल नोएडा से डाक्टर अतुल मिश्रा आर्थो अर्जन डॉ प्रियका ऑर्थोपेडिक डॉ कोमल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एच एस यादव न्यूरो सर्जन डॉ तनुजा बोरा पांडे मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर डॉ राहुल गोर मार्केटिंग अनिल , ऑर्थोपेडिक कोडिनेटर ललित कुमार अभिषेक कुमार विवेक कुमार नर्सिंग स्टाफ टेक्नीशियन गंगा लाल एवम सिमरन कोहली ममता कमरवाल आदि ने अपनी सेवाए दी इसके अलावा बाला जी बैंकेट हाल के स्वामी एवम समाज सेवी के ब्लड बैंक का भी आयोजन किया जाता है इस कैंप में डॉ ईश्वरी प्रसाद ललित बिष्ट प्रकाश मेहता ने अपना योगदान दिया शिविर लगभग 90 लोगो ने स्वास्थ लाभ लिया समिति के सयोजक श्री मति रेनू जोशी ने बताया कि ऐसे कैंप से गरीब परिवार के लोगो को कभी राहत मिलती है मेरा उद्देश है की आम जनमानस को समय समय में ऐसे शिवरो के माध्यम से लाभ मिलता रहेगा इस दौरान मनीषा पंत अनीता पांडे पूनम जोशी छवि बोरा डी के पंत विनोद जोशी पार्षद नेत्र बल्लभ जोशी ममता दानी उपस्थित थी समिति द्वारा विधायक सुमित हृदेश। बीकानेर के स्वामी वीरेंद्र बिष्ट का विशेष आभार प्रकट किया समिति की सहयोजक ने कहा कि बिना योगदान से समाज की सेवा भी अधूरी हैं