Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेस से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार ने हल्द्वानी नगर निगम से मेहर पद की दावेदारी पेश की है,,

हल्द्वानी की नगर निगम की मेयर पद पर  ओबीसी होने के बाद कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं इसमें कांग्रेस के सबसे मजबूत स्तंभ के रूप में लाल सिंह पवार का नाम सामने आ रहा है   लाल सिंह पवार सन 2013-2014 में हल्द्वानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं और सामाजिक कार्यों में लगातार  युवाओं और कई संगठनो के साथ काम  करते रहते है ।

 फिलहाल इस मामले में लाल सिंह पवार से बात की गई उनका कहना था कि वह पार्टी एक सामान्य कार्यकर्ता है और  लगातार पार्टी के लिए कार्य किए है  पार्टी संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा  उस जिम्मेदारी को पूरा करते हुए आये है  और करते रहेंगे 

OBC सीट होने के बाद उनका कहना है कि अगर पार्टी और स्थानीय संगठन के पदाधिकारी और  वरिष्ठ कार्यकर्ता  मिल कर जो निर्णय लेगे उस आधार पर काम करेंगे अगर  पार्टी मौका देती है तो फिर वह पूरी  निष्ठा और ईमानदार से संगठन और हल्द्वानी के लिए कार्य  करेंग  ।

फिलहाल और भी दावेदार  दौड़ में शामिल है और कई लोगों के नाम भी अभी सामने आ रहे हैं अब देखने वाली  बात यह होगी कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी संगठन किसको मेयर पद पर प्रत्याशी बनता है लेकिन  फिलहाल अभी की स्थिति को देखकर यही लग रहा है कि लाल सिंह पवार पहली पसंद हो सकते हैं 

फिलहाल सोशल मीडिया  में सबसे आगे नजर आ रहे हैं और उनके समर्थक और चाहने वाले लाल सिंह पवार को हल्द्वानी नगर निगम सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं लाल सिंह पवार बेहद  मिलनसार और शांत स्वभाव के हैं हल्द्वानी और आसपास के एक बड़े क्षेत्र में युवा, बुजुर्ग और छात्र जीवन से निकले हुए एक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए  उनके सपोर्ट में खड़े हैं और काफी बड़ी टीम के साथ है उनकी लगातार  सक्रियता हल्द्वानी में देखी जाती है । 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page