उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से दबी स्वीफ्ट कार, पांच तीर्थयात्रियों की मौत,
रुद्रप्रयाग के तरसाली क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक स्विफ्ट डिजायर कार मलबे में दब गई, जिसमें पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। पुलिस और SDRF टीम ने मलबे को हटाकर कार में फंसे शवों को बरामद किया। मृतकों का शवों की शिनाख्त कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक केदारनाथ जा रहे थे। भूस्खलन के कारण केदारनाथ मार्ग का लगभग 60 मीटर हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं और मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।















