उत्तराखण्ड
शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाने पर एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में पछास कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर किया गया हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय,, डॉ कैलाश पाण्डेय
हल्द्वानी।एबीवीपी द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाने पर एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में पछास कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर किया गया हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। आजादी के आंदोलन के अमर नायक शहीदएआजम भगत सिंह के जन्मदिन पर इस तरह का हमला और तोड़फोड़ बताता है कि भगत सिंह के विचार संघ और उनके अनुषांगिक संगठन एबीवीपी को कितने नागवार हैं। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज हल्दूचौड़ में भी आइसा द्वारा भगत सिंह का जन्मदिन मनाने पर वहां एबीवीपी ने विरोध किया, झगड़ा शुरू कर दिया, छात्र छात्राओं को आतंकित करना शुरू किया जिससे आइसा को कॉलेज के स्थान पर हल्दूचौड़ बाजार में कार्यक्रम आयोजित करना पड़ा। ज्ञान, चरित्र, एकता की बात करने वाले ये कैसे संगठन के लोग हैं जिन्हें भगत सिंह का जन्मदिन मनाने पर आपत्ति होती है और ये सीधे छात्र छात्राओं से मारपीट करनी शुरू कर देते हैं। एबीवीपी के यही लोग हल्द्वानी में पहले एक डॉक्टर से भी दिनदहाड़े मारपीट करते हुए पाए गए थे। ये तो खुलेआम गुंडागर्दी है। हद तो यह है इनकी कारिस्तानियों को सीधे सत्ताधारी भाजपा का राजनीतिक संरक्षण हासिल है। भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस बयान में यह बात कही।
भाकपा माले मांग करती है कि कॉलेज और बाहर बेरोकटोक चल रही एबीवीपी की इस गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए, हमले के लिए जिम्मेदार एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। डा कैलाश पाण्डेय जिला सचिव भाकपा माले,,