Connect with us

उत्तराखण्ड

महिला अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार,

सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए श्रीमती शांति भण्डारी, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट एवं माप), जो किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ निरीक्षक के प्रभार में थीं, को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।घटना का विवरण शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हर प्रकार के वजन तोलने वाले कांटे और बाट बेचने तथा उनकी मरम्मत का कार्य करता है। इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जिसे प्राप्त करने के लिए उसने विभाग में आवेदन किया था।शिकायतकर्ता का कहना था कि श्रीमती शांति भण्डारी ने उसका लाइसेंस जारी कर दिया था, लेकिन अब वे उसे अनावश्यक रूप से परेशान कर रही थीं। उन्होंने लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर ₹10,000 रिश्वत की मांग की।सतर्कता टीम की कार्रवाई शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए।निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन के निर्देश पर अनिल सिंह मनराल ने तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया।नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09-12-2024 को टीम ने शिवपुरम् कॉलोनी, निकट चीनी मिल, हल्द्वानी रोड, किच्छा स्थित कार्यालय में श्रीमती शांति भण्डारी को शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।आगे की कार्रवाईमामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।टीम को पुरस्कृत करने की घोषणानिदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने इस सफल ट्रैप के लिए सतर्कता टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में योगदान देंसतर्कता अधिष्ठान जनता से अपील करता है कि वह टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page