उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में 18 अक्टूबर को तीन माँगों पर होगा किसानों का संयुक्त धरना बहादुर सिंह जंगी
• हल्द्वानी में 18 अक्टूबर को तीन माँगों पर होगा किसानों का संयुक्त धरना
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी, खेती और अन्न को कारपोरेट के कब्जे में देने वाले तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर हमला करने वाले तीनों कृषि कानून को वापस लेने, लखीमपुर कांड के पीड़ित तेजेंदर सिंह विर्क पर ही दर्ज हत्या का झूठा मुकदमा वापस लेने की तीन मांगों पर किसानों और अन्य जन संगठनों का एक संयुक्त धरना 18 अक्टूबर (सोमवार) को 11 बजे से 2 बजे तक बुद्धपार्क हल्द्वानी में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने बताया कि, “मोदी सरकार और भाजपा की राज्य सरकारें किसान विरोधी कृषि कानूनों, कंपनीराज, निजीकरण, सरकारी संपदा को बेचने तथा बेतहाशा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बर्बर दमन पर आमादा है। लखीमपुर कांड ने बता दिया है कि भाजपा आंदोलनकारी किसानों के विरोध में कितना नीचे गिर सकती है।”
संयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान महासभा, किसान यूनियन उग्राहा, किसान यूनियन चढूनी, ऐक्टू, क्रालोस आदि संगठनों ने अपील की है कि किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ बुद्धपार्क हल्द्वानी में 18 अक्टूबर को होने वाले धरने में बड़ी संख्या में पहुँचें।