उत्तराखण्ड
अपनी धरोहर न्यास द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया,
अपनी धरोहर न्यास द्वारा जज फार्म आकृति स्कूल में श्रीमती शांति जीना जी वह श्रीमती सुनीता जोशी जी द्वारा एक सगोष्ठी की गई। जिसमें प्रदेश स्तर का महिला अधिवेशन 1 फरवरी को होना निश्चित हुआ है। जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शहर की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित डॉ रुचि भट्ट, नमिता भट्ट, कुसुम दिगारी, लता बोरा, कल्पना रावत, उर्वशी बोरा ,सुमन साह, प्रभा खनका ,पुष्पा अधिकारी, कंचन जीना, भगवती बिष्ट, ललित पाठक, मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।