उत्तराखण्ड
हर ग्रहणी की पसंद अशोक मसाले के संग,,
हल्द्वानी आज अशोक मसाले का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे अशोक मसाले के सेल मैनेजर बृजेश राजपाल एवं संध्या साहू ने कंपनी कि शुरुआत से कैसे हुई तथा अशोक मसाले की नींव एक छोटे से परिवार से ग्रह उद्योग से शुरू की जिसके बाद कंपनी धीरे धीरे अपना मुकाम हासिल करती रही एवं देश विदेश में एक पहचान बनाई है आज कंपनी से लाखों लोग रोजगार एवं व्यापार से जुड़े हैं आज हल्द्वानी में निजी रेस्तरां में अशोक मसाले के डिस्टिब्यूटर सन्नी आनंद हल्द्वानी एवं राजकुमार आनंद नैनीताल ने फुटकर व्यापारियों के साथ एक उत्सव मनाया एवं लक्की ड्रा के माध्यम से व्यापारी को सम्मानित किया इस दौरान पी सी राय आकाश त्रिपाठी,परवीन नवीन कुमार हर्षित कुमार आदि लोग मौजूद थे