उत्तराखण्ड
नगर भीमताल की वर्षों पुरानी माँग पुस्तकालय खोलने की आज भी अधूरी है
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को भीमताल में पुस्तकालय खोलने को भेजा पत्र आज भीमताल में कई शिक्षण संस्थान है लेकिन यहाँ पुस्तकालय न होने से साहित्य प्रेमियों को साहित्य जगत से जुड़ी जानकारी के लिए महरूम होना पड़ता है, जानकारी के अनुसार भीमताल नगर पंचायत का गठन 26 मई 1972 को हुआ था, तत्कालीन चैयरमैन बी.डी. जोशी जी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में पुस्तकालय की स्थापना की थी, जिसके लिए उस वक्त के तत्कालीन क्षेत्र के सांसद पं. नारायण दत्त तिवारी जी ने सांसद निधि से डेढ़ लाख की धन राशि स्वीकृति पुस्तकालय की स्थापना के लिए की थी फिर बाद में नगर पंचायत का नया भवन बनने के उपरांत वहां पुस्तकालय की स्थापना नहीं हो सकीं, तब से लेकर अब तक क्षेत्र की बुद्धिजीवी जनता शहर में पुस्तकालय खोलने की माँग समय-समय पर करते आई है जो आज भी अधूरी है जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने राज्य के मुख्य सचिव को नगर में पुस्तकालय खोलने हेतु पत्र भेजा, आशा है नगर भीमताल की पुस्तकालय खोलने की माँग शीघ्र पूरी होगी