उत्तराखण्ड
महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने भी महिला पीसीएस अभ्यर्थी ने रखी अपनी पीड़ा…….
देहरादून , महिला पीसीएस अभ्यर्थियों का एक समूह महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला और उनके सामने उत्तराखंड महिला आरक्षण और 19 अक्टूबर को आए रिजल्ट के बाद 2,000 से अधिक महिलाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 23 दिन दिए जाने तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा कराने की आतुरता व निष्पक्षता की बात रखी और उन्हें न्यूनतम 3 महीने का समय दिए जाने के लिए अधियाचन सौंपा। ज्ञात है कि पिछले 6 वर्षों से उत्तराखंड में कोई भी अपर पीसीएस परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई थी। माननीय राज्यपाल महोदय ने इस संदर्भ में छात्राओं को सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे और यथाशीघ्र छात्राओं की समस्या का निवारण होगा. राज्यपाल महोदय शुरुआत से ही उत्तराखंड महिला आरक्षण के पक्षधर रहे हैं और इस संदर्भ में उन्होंने सरकार द्वारा प्राथमिकता से इस पर कार्य होने के लिए छात्राओं को आश्वस्त किया एवं दिवाली उत्सव की शुभकामनाएं भी दी।