उत्तराखण्ड
एक बूंद जल के लिए भी तरसना पड़ता है,
कमल राजपाल ,फोटो जर्नलिस्ट
कुदरत के रंग के आगे सब बेबस हैं ऐसे कल रात तेज आंधी तूफान और हवाओं के बीच सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया सारा सिस्टम विद्युत आपूर्ति से किया जाता है इस चक्रवर्ती तूफान से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई विद्युत आपूर्ति ठप होने से पानी की आपूर्ति भी प्राभावित हो गई क्यूंकि सारा सिस्टम विद्युत वितरण से होता है जब विद्युत आपूर्ति नही होगी तो स्वाभाविक तौर से जल आपूर्ति भी फेल हो गई वही एक बुजुर्ग महिला पीने के लिए पानी का इंतजार कर रही थी तो नल में कुछ पानी बूंदे आने से महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,,उसने इस नल में जल आने से अपनी प्यास बुझाई , क्योंकि,जल ही जीवन है,जल है तो कल है जल नही है तो पल भी नहीं है,, कुल मिलाकर बुजुर्ग महिला नल में पानी आने से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा,, कई बार हम हजारों लीटर पानी यू ही बर्बाद कर देते हैं,जल की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है,