उत्तराखण्ड
विकास कार्यो में आवंटित धनराशि को सतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु,
RS gill
Reporter
रूद्रपुर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को कड़े देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप विकास कार्यों में व्यय करते हुये कार्यो में प्रगति लाये तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखतें हुए कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता के साथ ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यो में आवंटित धनराशि को सतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पर विशेष फोकस करते हुये अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि कार्यो में तेजी लाते हुये शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो विभाग सी और डी श्रेणी में है वे अपने कार्यो में प्रगति लाते हुये ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें।