Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड रजत जयंती पर ‘ज्ञान से सशक्तिकरण’ कार्यक्रम संपन्न,,

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती अवसर पर ‘ज्ञान से सशक्तिकरण’ कार्यक्रम नगर निगम हल्द्वानी सभागार में संपर्क संस्था एवं ग्रोइंग विजडम एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बुद्धिजीवियों, शिक्षिकाओं, लेखिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम की अध्यक्षता संपर्क संस्था के अध्यक्ष अनिल लाढ़ा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमानंद चावला, वरिष्ठ साहित्यकार गजेंद्र बटोही, ‘कुमगढ़ पत्रिका’ के संपादक दामोदर जोशी, ‘पर्वत विकास टाइम्स’ के संपादक एम. हसनैन, वरिष्ठ शिक्षिका किरण हसनैन, जय शारदा समिति अध्यक्ष नीमा बिष्ट, मीना जोशी, शालिनी शर्मा, वंदना भारती तथा कार्यक्रम संयोजक एवं ग्रोइंग सिस्टम एकेडमी की निदेशक ललिता कापड़ी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा गीता मिश्रा ने किया, जबकि स्वागत गीत साकुनाखर और हेमा हरबोला द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन स्मिता शाह व वंदना भारती ने किया।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापिकाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिनमें नेहा ज्वाला प्रमुख रहीं। गेस्ट स्पीकर्स डॉ. मंजुला, गीता मिश्रा, डॉ. सीता, नलिनी शर्मा, योगेश पांडे, पूजा जोशी, हेमा हरबोला, वंदना भारती एवं कृष्णा का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम में काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ जिसमें कवि पी.डी. पंत, देवेंद्र बुल्लाकोटी, देवेंद्र बुधलाकोटी, गिरीश चंद्र जोशी, गीता मिश्रा, हेमा हरबोला, प्रदीप उपाध्याय, शशि जोशी, पुष्पा जोशी, पूजा जोशी, जयंती राणा, गजेंद्र राणा, हेम पंत, दयाल पांडे, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, इंदु तिवारी, रोहित जोशी और जगमोहन रौतेला ने सहभागिता की।संपर्क संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने वाले सर्वोदय आईटीआई और नारायण इंटर कॉलेज के छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वोदय आईटीआई से विशाल मौर्य, नवीन सिंह, गौरव मेलकानी, विजय जीना, मोहित सिंह, हर्षित रौतेला, आशुतोष, अमित सिंह और विनोद खर्कवाल शामिल रहे। ग्रोइंग विजडम एकेडमी द्वारा सम्मानित प्रतिभागियों में तनीषा रावत, यामा आर्य, महेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव मेहता, अंजली तिवारी और शीतल कश्यप प्रमुख रहीं।संस्था व अकादमी सहयोगियों उषा पलाड़िया, दिव्या अनीता यादव, रेनू उपाध्याय, अंजू पांडे, अरुणा शाह, सोनी रावत, तनुजा शाह और करण आर्या के साथ-साथ संपर्क संस्था सहयोगियों शांति बिष्ट, हेमा जोशी और प्रतिभा पांडे का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान ललिता कापड़ी की पुस्तक ‘ख्वाबों का गुब्बारा भाग-2’ का विमोचन पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा किया गया। पुस्तक की समीक्षा किरण वर्तिका ने प्रस्तुत की।अंत में ललिता कापड़ी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page