उत्तराखण्ड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर दिनांक 09/11/22 को समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है।,
हल्द्वानी
उत्तराखण्ड में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त नागरिकों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर दिनांक 09/11/22 को समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० 09/11/22 से 08/12/ 22 तक कार्यालय समयानुसार उपस्थित रहेंगे। उक्त अवधि में प्रत्येक बी०एल०ओ० द्वारा ऐसे समस्त भारतीय नागरिक जिन्होंने 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो अथवा कोई भी नागरिक जिसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने से रह गया हो का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का कार्य किया जायेगा। मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु फार्म 6. नाम कटवाने हेतु फार्म 7 तथा पहले से दर्ज नाम में कोई संशोधन / डुप्लीकेट अथवा एक बूथ से दूसरी जगह नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म भरा जायेगा। उक्त के अतिरिक्त वोटर हैल्पलाइन एप तथा www.nvsp.in एवं गरुडा एप व वोटर पार्टल पर भी आनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत / हटाये जाने / शिफ्ट / शुद्ध करवाया जा सकता है।
किसी भी व्यक्ति का नाम सम्पर्ण भारतवर्ष में मात्र एक ही जगह पर पंजीकृत हो सकेगा।
कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्रों में जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में होने की जाँच सकता है।
आज दिनांक 09/11/2022 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० की उपस्थिति तथा मतदाता सूचियों के प्रकाशन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा० उ०प्रा०वि स्कूल तुलसीनगर दमुवाढूंगा, केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा०पा०वि० तुलसीनगर दमुवाढूंगा, एम०बी० इण्टर कालेज हल्द्वानी प्रा०वि०कन्या बद्रीपुरा, रा०प्रा०वि०बालिका राजपुरा, रा०प्रा०वि०बालक राजपुरा रा०क० उ०मा०वि०राजपुरा तथा रा०इका०राजपुरा में स्थित कुल 29 बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 59 हल्द्वानी विधान सभा हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० समन्वयक श्री गिरीश तिवारी तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० सुपरवाईजर मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा सभी बी०एल०ओ० को दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अनिवार्यतः मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सभी बी०एल०ओ० तथा सुपरवाईजरों को विशेष अभियान की तिथियों दिनांक 19 व 20 नवम्बर तथा दिनांक 3 व 4 दिसम्बर 2022 को अपने क्षेत्र में रहकर विशेष रूप से पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यों को करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी महता प्राप्त व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे।