उत्तराखण्ड
एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज भीमताल बस दुर्घटना में हुए घायलों को फल वितरण किए,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला मोर्चा के द्वारा आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भीमताल के पास हुई बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों और उनके तीमारदारों के लिए जूस, बिस्किट और फल का वितरण किया गया एवं घायलों के जल्द से जल्द सही होने की प्रार्थना की गई
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा, प्रदेश महामंत्री ज्योति अवस्थी, प्रदेश सचिव पूनम जोशी, कुमाऊं प्रभारी काजल खत्री, प्रदेश सह प्रभारी गंगा शाही , मंजू शाह , लीना शर्मा , बेबी गोयल , नीता गुप्ता एवं अन्य बहने उपस्थित रही।