उत्तराखण्ड
दुस्साहस: पुलिस के सामने तीसरी नजर पर धूल झोंकते य़ह लोग
गुरमीत सिंह
हल्द्वानी। स्टेट हाईवे नैनीताल रोड इन दिनों शाम होते ही मिनी बारों में तब्दील हो जाता है। सड़क के दोनों और फुटपाथों पर फूड वेन, ठेलों का राज है। शराब के शौकीनों के लिए य़ह स्थल किसी बार से कम नहीं है। रही सही कसर इन ठेलों व फूड वेन के बगल खड़ी होने वालीं कारें पूरी कर रही है, शराब के शौकीनों को य़ह लोग कार में ही सबकुछ सर्व कर रहे है। मुसीबत हो रही है यहां से गुजरने वाले राहगीरों को। जिन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर न चाहते हुए भी सड़क पर चलना पड़ रहा है। जिसके चलते दुघर्टना की आशंका हर समय पनप रही है।
सबसे ज्यादा जाम तिकोनिया तिराहे।से लेकर एबीपीजी डिग्री कॉलेज के बीच स्टेट हाईवे पर लग रहा है। यह सब कुछ हो रहा है ट्रैफ़िक पुलिस, सीपीयू व चीता पुलिस की नजरों के सामने, जहां तमाम नियम कायदे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है अक्सर देखा जाता है। अब सवाल य़ह उठता है कि कानून के रखवालों के सामने य़ह सब किस की शह पर हो रहा है। जबकि य़ह राज्य मार्ग ही नहीं बल्कि पूरा शहर अब तीसरी नजर (सीसीटीवी कैमरो) की ज़द में है।