उत्तराखण्ड
बिना मानचित्र के निर्माण होने से आम जनमानस का जीवन खतरे में mdda इस पर ध्यान दें ,कुलदीप सिंह ललकार,,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,चखुवाला की तंग गलियों में दुकान और छात्रावास का निर्माण बिना पार्किंग कर मात्र ऑनलाइन के माध्यम से मान चित्र स्वीकृत होना बता कर बिना मानचित्र के निर्माण होने से आम जनमानस का जीवन खतरे में mdda इस पर ध्यान दें
देहरादून. वैसे स्मार्ट सिटी देहरादून में यातायात व पार्किंग का रोना अत्यधिक रोया जाता है वहीँ दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी देहरादून में चखुवाला की तंग गलियों में काम्प्लेक्स की भाति दुकान एवम छात्रावास के नाम पर बिना पार्किंग के निर्माण लगातार किया जा रहा है mdda देहरादून कार्यवाही करने के स्थान पर उक्त निर्माण का नक्शा ऑनलाइन होने की बात कर उस पर कोहि कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि इलाके में श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला, राजकीय विद्यालय व अन्य विद्यालय स्थित है, और तो और इन तंग गलियों में बिना पार्किंग के वाहन भी खड़े होते है और सब्जी की ठेलिया लगती है और दुर्घटना का भय बना रहता है, और इस दुकान और छात्रवास के काम्प्लेक्स में बिना पार्किंग निर्माण के होने से दुर्घटना ओ में तेजी होंगी जिसकी जिम्मेदारी उक्त निर्माण कर्ता के साथ साथ madda देहरादून आपनी जिम्मेदारी एवम जवाबदेही से बच नहीं सकता है इस पूरे निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कर जनहित में लोगों के जीवन के अधिकार की धारा 21और पैदल चलने वालो के मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहें है इस निर्माण कार्यों को रोक कर सील करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ये माँग समाजिक, मानवाधिकार कार्यकर्त्ता व राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने की उन्होंने शासन प्रसाशन से माँग की तंग गलियों में ऐसे निर्माण कार्यों की कतई इजाजत ना दें कर ऐसे निर्माण कार्यों को तत्काल बंद कराये