उत्तराखण्ड
महापौर जोगिंदर रोतेला ने ने वितरण किए पैट्रोल पंप कर्मचारियों को ड्रेस,
नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को आज महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला जी और नगर आयुक्त नगर निगम श्री पंकज उपाध्याय जी ने संयुक्त रूप से वस्त्र (ड्रेस कोड) वितरण किये।इससे आपको पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का पता चल जाएगा कि अगर किसी ग्राहक को कोई असुविधा होती तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से ही मदद मिल सकती है और किसी भी समय वह आपकी सेवा पर तत्पर रहेंगे,,
























