उत्तराखण्ड
नाली निर्माण कार्य पूरा भी हो नहीं पाया ,अवैध अतिक्रमण पहले ही हो गया शुरू
RS. Gill
नाली निर्माण कार्य पूरा भी हो नहीं पाया ,अवैध अतिक्रमण पहले ही हो गया शुरू ।
सितारगंज ,,नगरपालिका क्षेत्र में मेन रोडों के किनारे नालियों का निर्माण पारित मानक के प्रतिकूल हो रहा है।लोक निर्माण विभाग सबकुछ छुटभैय्ये नेताओं को खुश करने के लिए जानबूझकर कर रहा है। pwd द्वारा गलत ढंग से निर्माण कार्य करने की शिकायत मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर.लगभग दो महीने में कई बार की जा चुकी है।लेकिन फिर पारित मानक के तहत समानांतर निर्माण कार्य न होकर मनमर्जी से किया जा रहा है।
उधर छुटभैया नेता,दबंग लोग साथ ही साथ सरकारी जगह पर बन रही नालियों के साथ में अवैध अतिक्रमण गैरकानूनी तरीके बिना खौफ किए जा रहे हैं।लेकिन ,इन्हीं मार्गों से संबंधित अधिकारी भी गुजरते हैं फिर भी किसी ईमानदार अधिकारी का मुँह तक नहीं खुलता।बडी हैरानी की बात यह है कि ऐसे ही भ्रष्टअधिकारियो ने देश का बेड़ा गर्क कर रखा है।अगर समय रहते गलत तरीके से अवैध कब्जा/अतिक्रमण या तय मानक के विपरीत निर्माण कार्य हो रहा है तो तत्काल संज्ञान मे लेकर सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।लेकिन ऐसा होना भारत में न मुमकिन है।जो मर्जी है दबंगों को पूरा अधिकार दिया गया है।जहाँ देखो अवैध अतिक्रमण/कब्जे निरंतर जारी है।ऐसे ही सितारगंज मे सरकारी स्टेट बैंक के सामने एक दबंग नयी बनी नाली के साथ सरकारी भूमि पर फिलहाल शीघ्रातिशीघ्र पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहा है।
जबकि लोक निर्माण विभाग अधिकारी वहीं पर मौजूद हैं।क्योंकि निर्माण कार्य चल रहा है।
फिर अवैध निर्माण को रोकने की जहमत नहीं दिखाई।सांठगांठ का संदेह हो सकता है।क्योंकि आजकल दो दो टके मे बिकने वाले भ्रष्टअधिकारियो की कमी नहीं है।