उत्तराखण्ड
S.H सितारगंज के डॉक्टर ने किया ब्रेस्ट ट्युमर का सफल ऑपरेशन ,,डॉ दिलीप सिंहः
सितारगंज रिपोर्टर ,आर एस गिल ,
,,S.H सितारगंज के डॉक्टर ने किया ब्रेस्ट ट्युमर का सफल आपरेशन।
सितारगंज के नवनिर्मित S.H मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर दलीप सिंह MBBS,Ms जनरल सर्जन ने 18 वर्षीय लड़की के ब्रेस्ट ट्यूमर का सफलता पूर्वक आपरेशन कर लगभग 1 किलोग्राम ट्यूमर को बड़े सावधानी से बाहर निकाल दिया।ट्यूमर की जाँच के लिए दिल्ली की लैब में भेजा गया है। 30 अगस्त को सफल हुए आपरेशन से 18 वर्षीय लड़की बिलकुल सही है।उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर दलीप सिंह द्वारा दवाइयाँ दी जा रही हैं।
बताते चलें कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों के आपरेशन सहित निशुल्क इलाज किया जाता है। S.Hअस्पताल अपने विशेषज्ञ डाक्टरों के सफलता के कारण सही दिशा में प्रवेश कर रहा है ।सितारगंज क्षेत्र मे अस्पताल ने अच्छी पहचान बनाई है।एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, व CT scan की तथा पैथोलॉजी लैब एवं मेडिकल स्टोर की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।यह S.H अस्पताल उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज मे स्थित है।
सफल आपरेशन।
सितारगंज के नवनिर्मित S.H मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर दलीप सिंह MBBS,Ms जनरल सर्जन ने 18 वर्षीय लड़की के ब्रेस्ट ट्यूमर का सफलता पूर्वक आपरेशन कर लगभग 1 किलोग्राम ट्यूमर को बड़े सावधानी से बाहर निकाल दिया।ट्यूमर की जाँच के लिए दिल्ली की लैब में भेजा गया है। 30 अगस्त को सफल हुए आपरेशन से 18 वर्षीय लड़की बिलकुल सही है।उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर दलीप सिंह द्वारा दवाइयाँ दी जा रही हैं।
बताते चलें कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों के आपरेशन सहित निशुल्क इलाज किया जाता है। S.Hअस्पताल अपने विशेषज्ञ डाक्टरों के सफलता के कारण सही दिशा में प्रवेश कर रहा है ।सितारगंज क्षेत्र मे अस्पताल ने अच्छी पहचान बनाई है।एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, व CT scan की तथा पैथोलॉजी लैब एवं मेडिकल स्टोर की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।यह S.H अस्पताल उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज मे स्थित है।