उत्तराखण्ड
जनता के टैक्स के पैसे को डबल राजधानी मे बर्बाद ना करें – प्रवीण काशी
जनता के टैक्स के पैसे को डबल राजधानी मे बर्बाद ना करें – प्रवीण काशी
गैरसैण :जेल से छूटने के बाद आज पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य आंदोलनकारी प्रवीण सिंह काशी गैरसैण पहुंचे जहां उनका स्थाई राजधानी संघर्ष समिति के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया पहुंचने के बाद प्रवीण सिंह काशी ने कहा कि राज्य की धामी सरकार डबल रोजगार, डबल हास्पिटल, डबल स्कूल, पानी, बिजली, सडक देने की बजाय उत्तराखंड की जनता के टैक्स पैसा को डबल राजधानी बना कर बर्बाद कर रहे है भारत वर्ष इतना बड़ा है एक राजधानी नई दिल्ली से चलता है तमिलनाडु और मणिपुर के लोग यह नहीं कहते कि हमसे बहुत दूर है। यहां एक राजधानी मैदान के लोगों को खुश करने के लिए और दूसरा पहाड़ के लोगों को खुश करने की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है और धामी सरकार एक तरफ राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कर रही दूसरी ओर राज्य के शहीदों के सपनों की राजधानी को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों को उन्हीं धाराओं मैं जेल भेज रहे है।
मेरा अनशन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आश्वासन पर स्थगित हुआ कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे। यह हमारा मुख्य एजेंडा रहेगा और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी इसको हम शामिल करेंगे समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट और चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट ने कहां गैरसैण पहाड़ की आत्मा है और राज्य आंदोलनकारियों का सपना है राजनीतिक दल लगातार हमारे साथ छलावा कर रहे हैं जो अब हम होने नहीं देंगे पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा पहाड़ के मुद्दों और रोजगार के मुद्दे मे सरकारों को आइना दिखाना पहाड़ी आर्मी का मुख्य उद्देश्य है हमारा संगठन उत्तराखंड में आंदोलन करेगा इस दौरान आंदोलनकारी धूमा देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह पूरन नेगी सुरेंद्र सिंह रावत सरोज शाह कृष्णा नेगी पार्वती देवी आंदोलनकारी नेता वीरेंद्र मीगवाल काशी देवी लक्ष्मी देवी ममता देवी मंगला देवी जगदीश ममगई आदि लोग उपस्थित रहे