उत्तराखण्ड
सम्भागीय परिवहन अधिकारी डा० गुरदेव सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान करने के साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई ,
हल्द्वानी डॉ गुरदेव सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी सम्भाग सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत आज दिनांक 17.01.2025 को द्वितीय दिवस में परिवहन विभाग के द्वारा यूनिवर्सल सीनियर पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में एक सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सम्भागीय परिवहन अधिकारी डा० गुरदेव सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान करने के साथ ही सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्वयं से सड़क सुरक्षा विषयक पहल करने हेतु छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सडक सुरक्षा, यातायात नियमों, मार्ग संकेतक, सीट बेल्ट व हेल्मेट के प्रयोग करने, वाहन संचालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग न करने, निर्धारित गतिसीमा में वाहन संचालन, नशे का सेवन कर वाहन संचालन न करने, ट्रैफिक लाईट नियमों का पालन करने, नाबालिकों के द्वारा वाहन संचालन न करने आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को जागरुक करें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में प्रभावितों की सहायता करने के सम्बंध में भी कहा गया, ताकि प्रभावितों के जीवन को बचाया जा सके।
इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य श्री पीडी पलड़िया, समन्वयक श्री एचएस बोरा, श्रीमती कंचन पंत सहित समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ ही परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक श्री देवेन्दे बिष्ट व श्री पुष्कर चन्द्र भी उपस्थित रहे।