उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी नेअधिकारियों को दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ‘जनपद में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपादन करने के निर्देश दिए।
पिथौरागढ़ ,
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को संबंधित आरओ/एआरओ एवं चुनाव से जुड़े संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियो की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ‘जनपद में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपादन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं जनपद से जारी निर्देशों के क्रम में सभी व्यवस्थाओं का नामांकन प्रक्रिया से पहले निर्वाचन निर्देशिका पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर ले ताकि जो भी छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान ससमय किया जा सके।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या संबंधित नामांकन स्थलों पर होती है तो इस संबंध में तत्काल जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने की निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्धारित नामांकन स्थलो पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा, पेयजल, दिव्यांग हेतु रैंप, विद्युत, शौचालय, नामांकन से संबंधित पर्याप्त प्रपत्र, फर्नीचर, सीसी कैमरे, नामांकन के दौरान मतदाता सूची को भी अपने साथ रखने, एवं मार्गदर्शित फ्लेक्सी नामांकन स्थल पर लगाने, नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों द्वारा नारेबाजी एवं जनसभा प्रतिबंधित हो एवं प्रत्याशियों के समस्त अभिलेखों का भली भांति निरीक्षण करने की व्यवस्था के अलावा अन्ना व्यवस्थाओं का स्वयं धरातल निरीक्षण करते हुए समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें । उप जिलाधिकारी को धारा 163 के संबंध में पुलिस विभाग विभाग से समन्वय करते हुए प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर किसी भी तरीके से लापरवाही ना बरती जाए, साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर एवं अस्टिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन के लिए जो भी महत्वपूर्ण सूचनाएं हो वो दस्तावेज की जानकारी सूचना पट पर लगा दे ताकि जो व्यक्ति नामांकन के लिए आए तो उसकी जानकारी आसानी से मिल जाए। कर्मचारियों अधिकारियों को आरक्षित मैं रखे गये है वे अपने आरओ एआरओ के साथ बने रहेगे।