उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने जन समस्या से संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
पिथौरागढ़ ,जनपद के विभिन्न निवासियों द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विभिन्न प्रकार के समस्याओं के तत्काल समाधान किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से भेंट कर समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में शिव दत्त, प्रेम बल्लभ, कैलाश चंद्र एवं केशव दत्त द्वारा कनाली सतगढ़ मोटर मार्ग के सम्बन्ध, दानी राम निवासी गौरगाड़ा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पुरान के समस्त ग्रामवासियों द्वारा इस माह का राशन न प्राप्त होने आदि समस्याओं के समाधान किए जाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को दिए गए।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके से ही समस्याओं के तत्काल समाधान किए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।