Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने चुनाव को लेकर तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए

पिथौरागढ़,,,,,राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के आदेश के क्रम जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में नागर स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण , निष्पक्ष संपन्न हो, निर्वाचन के दौरान जब्ती से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से एवं सही तरीके से रखरखाव किया जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस तथा जिला प्रशासन के विशेष दलों से आवश्यक इनपुट्स प्राप्त कर निध्धोरित प्रारूप पर जब्ती के विवरण को संकलन करते हुए आयोग को प्रस्तुत करने की निर्देश दिए। जनपद में अवैध मदिरा, मादक पदार्थों, नगदी एवं अन्य प्रकार के प्रलोभन/ उपहार आदि वस्तुओं जिसका प्रयोग निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने के प्रयोग में किया जा सकता है के प्रयोग में किया जा सकता है की समुचित अनुवीक्षण करने के निर्देश दिए गये व अनुवीक्षण हेतु जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व आबकारी विभाग की टीमों का गठन कर पृथक-पृथक दैनिक रिपोर्ट प्राप्त के निर्देश दिए गये।

जब्ती से सम्बन्धित टीमों का गठन कर जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आदेशित किया गया था, कि प्रत्येक दिवस को गठित टीमों द्वारा तदविषयक संकलित सूचना जनपदीय नोडल टीम, कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी(व्यय)/मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़ को संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद में कार्यरत नायब तहसीलदारों के प्रशिक्षणरत होने के कारण उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए, देवांश प्रताप, नायब तहसीलदार, पिथौरागढ़ के स्थान पर श्री विजय गोस्वामी, तहसीलदार, पिथौरागढ़, क्र आशीष रौतेला, नायब तहसीलदार, धारचूला के स्थान पर श्री चन्द्र प्रकाश आर्य, प्र0 नायब तहसीलदार बंगापानी एवं वतन गुप्ता, नायब तहसीलदार मुनस्यारी के स्थान पर हरीश राम टम्टा, प्र०नायब तहसीलदार, तेजम की तैनाती की गई है।

जनपदीय नोडल तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी,सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली व जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह को नोडलअधिकारी नामित किया गया है, नगर निगम पिथौरागढ़ हेतु तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी, निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी व आबकारी निरीक्षक पिथौरागढ़ मोहन सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

नगर पालिका डीडीहाट हेतु तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्य, उप निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट सुरेश कंबोज, आबकारी निरीक्षक प्रताप राम व हेड कांस्टेबल आबकारी पुष्कर बसेड़ा को नोडल नामित किया गया है,

नगर पालिका धारचूला हेतु प्र0 नायब तहसीलदार बंगापानी चंद्र प्रकाश आर्य, निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेंद्र शाह, आबकारी निरीक्षक प्रताप राम, हेड कांस्टेबल आबकारी पुष्कर बसेरा को नोडल नामित किया गया है

नगर पालिका बेरीनाग हेतु नायब तहसीलदार बेरीनाग चंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक थाना बेरीनाग महेश जोशी, आबकारी निरीक्षक प्रताप राम व हेड कांस्टेबल आबकारी पुष्कर बसेराl

नगर पालिका गंगोलीहाट हेतु प्रभारी तहसीलदार गंगोलीहाट राजेंद्र गिरी गोस्वामी, उप निरीक्षक थाना गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी, उपकारी निरीक्षक दिलीप दरियाल को नोडल नामित किया गया है।

नगर पंचायत मुनस्यारी हेतु प्र0 नायाब तहसीलदार तेजम हरीश राम टम्टा, उप निरीक्षक थाना मुनस्यारी भुवन मासीवाल व आबकारी निरीक्षक स्नेहल बलूनी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page