Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने लगाई अवैध खनन पर रोक दिए संबित विभागों को निर्देश

हल्द्वानी जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक लेते हुये कहा कि जिले में अवैध खनन पर पूर्णतया रोकथाम के साथ ही वर्षों से चले आ रहे पुराने खनन वाहन जो अभी भी चल रहे हैं जिससे नियमों का उल्लघंन होता है साथ ही सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना भी बनी रहती है ऐसे वाहनों को चरणबद्व तरीके से हटाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जो वाहन अत्यधिक पुराने हैं, उन वाहनों के द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है ऐसे वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा इस प्रकार के वाहनों से दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा वाहनों का फिटनेस कराते समय नियमों का पालन किया जाए ताकि इस प्रकार के वाहन जिसकी कंडीशन काफी खराब हो गई है जिनके सड़क पर खनन सामग्री ले जाने से दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहनों का पंजीकरण कराया जाए।

वन निगम को दिए गए खनन के लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ
गौला नंधोर आदि नदियों में आपदा प्रभावित स्थलों के आस पास नदी के प्रवाह को ठीक करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निकासी करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जो टास्कफोर्स कमेटी गठित की गई है कमेटी प्रत्येक माह रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे। अवैध खनन की रोकथाम हेतु वन निगम, पुलिस,परिवहन आदि विभाग अवैध खनन को रोकने हेतु नियमित चैंकिग अभियान चलायें।
जिलाधिकारी ने बेतालघाट में अवैध खनन की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये खनन विभाग के साथ ही पुलिस, परिवहन आदि विभागों से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा इसके लिए फीडबैक स्थानीय लोगों से लेें कि किन-किन स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है। इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान,संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार,केएन गोस्वामी,नवाजिस खालिक,सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page